Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 5:17 pm IST


मंजिल से पहले दगा दे गई रोडवेज बस, पौन घंटे यात्री परेशान


चंपावत :  कड़ाके की ठंड के बीच रोडवेज की बस सेवा भी मुसाफिरों की मुसीबत बढ़ा रही है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस मंजिल से 99 किलोमीटर पहले ही दगा दे गई। बस का पट्टा टूटने से यात्रियों को पौन घंटे तक परेशान रहना पड़ा। बाद में ये यात्री रोडवेज बस, कैंटर और दूसरे वाहनों से स्वांला से पिथौरागढ़ रवाना हुए।हरिद्वार से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस में 30 यात्री सवार थे। 438 किमी के इस सफर में करीब 99 किमी पहले टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास बस खराब हो गई। बस में सवार गुमदेश क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक माधो सिंह अधिकारी ने बताया कि पट्टा टूटने से बस स्वांला पर खड़ी हो गई। चढ़ाई पर एकाएक आई इस खामी से बस में सवार यात्री घबराकर बस से नीचे उतर गए। चालक किशन ने बस में आई गड़बड़ी की जानकारी पिथौरागढ़ डिपो की कार्यशाला को दी। पौन घंटे तक इंतजार करने के बाद आई दूसरी बस में कुछ यात्री बैठे। बाद में बस और जीप के जरिये यात्री चंपावत पहुंचे और फिर दूसरे वाहनों से आगे रवाना हुए। एनएच पर इस साल 25 से अधिक बार रोडवेज बसें यात्रियों को दगा दे चुकी हैं।