पिथौरागढ़। नगर के एक निजी स्कूल का स्टाफ और प्रबंधक आमने-सामने आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा के बाद शुक्रवार को विद्यालय के स्टाफ ने संस्था के सचिव की पत्नी के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग भी स्कूल परिसर में मौजूद रहे।
पिथौरागढ़ के जीआईसी रोड निवासी ललिता जोशी ने कहा है 12 मई 2021 को उनके पति ललित मोहन जोशी का निधन हो गया था। जब वह छह जुलाई की सुबह स्कूल पहुंची तो उनके पति के कार्यालय में स्थित अलमारियां खुली थीं और विद्यालय से संबंधित पुराने और नए दस्तावेज भी उन्हें मौके पर नहीं मिले।