पिथौरागढ़ : सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हर बार झूठा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन अब वह अपना हक लेकर रहेंगे।शनिवार को नगर में संगठन के अध्यक्ष चंदन देऊपा के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि मानदेय सहित और अन्य मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। अब संगठन ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। कहा कि आज रविवार से सस्ता गल्ला विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस बीच सरकारी राश्न का वितरण भी नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में उपाध्यक्ष शोबन सिंह कार्की, इंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह, प्रेम सिंह बोरा, सुमन पंत, रामानंद जगपुरा, विजय चंद सहित कई गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।