उधमसिंह नगर-जिले में बृहस्पतिवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1519 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इनमें 1482 लोगों ने पहली और 37 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन नहीं लगवा सके। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह के समय लोगों की काफी भीड़ रही। किच्छा मार्ग स्थित कुष्ठ आश्रम में भी 32 कुष्ठ रोगियों ने वैक्सीन लगवाई। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन खत्म होने के कारण उनका टीकाकरण नहीं हो सका। शीघ्र ही देहरादून से वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है।