Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 10:33 am IST


रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आझ मौसम बिगड़ने के आसार


देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिलने जा रही है. हालांकि जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है, वह सभी पर्वतीय जिले हैं. मैदानी जिलों में बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. उधर मैदानी जिलों में कुछ समय के लिए हल्के बादल आसमान में छाए रह सकते हैं.उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम मिला-जुला रहेगा. पर्वतीय जनपदों में जहां कुछ क्षेत्र बारिश और बर्फबारी से प्रभावित रहेंगे तो वहीं मैदानी जिलों में अधिकतर समय आसमान साफ रहेगा. हालांकि कुछ समय के लिए यहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं. प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बिजली चमकने के साथ इन जिलों में बारिश होने की संभावना है.