कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर आगामी 16 फरवरी को अपना 34वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इसी दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि को तौर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमित सिंह और कृषि मंत्री गणेश जोशी शिरकत करेंगे. 34वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा.कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि इस बार दीक्षांत समारोह में करीब पाच हजार छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा ढाई हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. राज्यपाल गुरमित सिंह और कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेषक डा. हिमांषु पाठक उपस्थित रहेंगे.