टिहरी: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 कीर्तिनगर के पास तोता घाटी में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से बंद हो गया है. मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. हाईवे के दोनों और लंबा जाम लगा हुआ है. हाईवे बंद होने से सबसे ज्यादा चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्री फंसे हुए है.तोता घाटी में पहाड़ी कटिंग का काम चल रहा है, जिसका कारण यहां आए दिन पहाड़ियों के मलबा गिर रहा और उसके कारण ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 बार-बार बंद हो रहा है. शनिवार को भी ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे कई घंटे बंद रहा था. वहीं, रविवार को फिर से तोता घाटी में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया, जिसके वजह से यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है. एनएचएआई की जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है.