Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Oct 2021 4:34 pm IST

खेल

पाकिस्तान वनडे खेलने जाएगी टीम इंडिया


टीम इंडिया ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दाैरा नहीं किया है। लेकिन टीम 2023 में पाकिस्तान जा सकती है. शुक्रवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में 2023 में होने वाले वनडे एशिया कप के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान को दी गई है। मालूम हो कि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप  का आयोजन भारत में होना है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस दौरान भारत आएगी। भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में टी20 वर्ल्ड में भिड़ने जा रहे हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार, एसीसी की बैठक में पाकिस्तान को एशिया कप की जिम्मेदारी दे दी गई है। 2022 में श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी करेगा और यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ. पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि वह घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित नहीं करेगा जानकारी के मुताबिक पीसीबी (PCB) और बीसीसीआई दोनों ने इस फैसले के बारे में पुष्टि कर दी है।जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा बैठक में शामिल हुए। पिछले दिनों सुरक्षा कारणों से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।