DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Oct 2021 8:00 pm IST
मनोरंजन
'रश्मि रॉकेट' महिला एथलीटों के संघर्षों की नाटकीय कहानी
फिल्म निर्देशक आकर्ष खुराना की आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' किसी एक नहीं बल्कि कई महिला एथलीटों की कहानी से प्रेरित फिल्म है, जो खेलों में लिंग परीक्षण के पुराने लेकिन 'व्यापक' चलन से गुजरने को मजबूर हैं. गुजरात के कच्छ में फिल्माई गई 'रश्मि रॉकेट' में तापसी पन्नू शीर्षक भूमिका में हैं जो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिसे परंपरागत रूप से 'स्त्री' नहीं होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा. 'कारवां' और 'मिसमैच्ड' जैसी फिल्में बनाने वाले खुराना ने फिल्म का निर्देशन किया है जो दक्षिण फिल्म निर्माता नंदा पेरियासामी की एक मूल कहानी पर आधारित है निर्देशक ने जूम के माध्यम से 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'यह किसी एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है