DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Aug 2022 4:51 pm IST
चेन स्नेचिंग व बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चेन स्नेचिंग और बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए तीन किशोरों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोने की एक चेन व चोरी की सात बाइकें भी मिली हैं। गिरोह में दो युवकों के साथ तीन किशोर भी शामिल थे। युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजकर किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। कोतवाली क्षेत्र में 24 जुलाई को सिंह कॉलोनी निवासी एक महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन खींच ली थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार शाम कोतवाली पुलिस ने काशीपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास से गांव मडलिया अलाही, अमरिया जिला पीलीभीत निवासी अमृत गिल व भदईपुरा निवासी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया। मौके में उनके साथ मौजूद तीन किशोरों को भी हिरासत में लिया गया।