पौड़ी जनपद के श्रीनगर एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है यहां एक दोस्त ने ही अपने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में धक्का मार दिया. मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे युवक को हत्या के साक्ष्य छुपाने के आरोप में हिरासत में लिया है.बता दें बीते तीन दिनों से श्रीनगर की एक दुकान पर काम करने वाला युवक राहुल यादव गायब चल रहा था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने श्रीनगर थाने में कराई. जांच के बाद पुलिस ने युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.