Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 6:52 pm IST


विदेशी प्रजाति के सेब उत्पादन के लिए प्रेरित कर विभाग


रुद्रप्रयाग-उद्यान विभाग ने हार्टीकल्चर मिशन में विकासखंड के बष्टी व उषाड़ा गांव में जेरामाइन, सुपर चीफ व गैलगाय सेब की 1150 पौधों का रोपण किया है। गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग काश्तकारों को विदेशी प्रजाति के सेब के उत्पादन के लिए प्रेरित कर रहा है।