रुद्रप्रयाग: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्लीन इंडिया कार्यक्रम में जवाड़ी बाईपास पर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर हाईवे के आसपास साफ-सफाई करते हुए लगभग एक क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, अभिलाषा, सुमित, राजेंद्र, प्रीति, निशा, वंदना, गौतम, संतोष, रूचि मौजूद थे।