Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 10:41 am IST

राजनीति

"कांग्रेस ने किया हेमवती नंदन बहुगुणा का राजनीतिक पतन" : अनिल बलूनी


श्रीनगरः भाजपा के गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा का राजनीतिक पतन करने वाली पार्टी कांग्रेस ही है. कांग्रेस की ही सबसे बड़ी राजनेता इंदिरा गांधी ने ही एड़ी चोटी के जोर से एचएन बहुगुणा का रणनीतिक पतन किया था. ये गढ़वाल के 'लाल' को राजनीतिक हाशिए में डालने वाली पार्टी है. जिसको गढ़वाल के लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं.

अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस के आईटी सेल के लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए सुबह से शाम तक गाली देने का काम करते है. वे जब उठते हैं तब उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गालियां ही गालियां लिखी दिखाई देती है. लेकिन अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है.

उन्होंने आगे कहा, वे विकास की राजनीति पर भरोसा करते हैं, न की गाली की राजनीति पर. कांग्रेस के नेता देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को भी गली का गुंडा कहती रही. आज उनके नाम पर राजनीति करने का काम भी कांग्रेस कर रही है.