चमोली-डीएम ने ब्लॉक के हिमनी गांव में वित्तीय वर्ष 2015-16 में मेरा गांव मेरी सड़क निर्माण कार्य में माप से चार लाख अधिक भुगतान करने पर तत्कालीन दो खंड विकास अधिकारियों सहित पांच कर्मचारियों से 15 दिन के भीतर वसूली व विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। योजना की सीडीओ हंसादत्त पांडे के माध्यम से गठित समिति ने अभिलेखों की जांच की। सड़क की लंबाई एक किमी के स्थान पर 850 मीटर का कार्य प्रथम फेज में होने तथा मापाकन धनराशि 15 लाख 82 हजार 477 रुपये के स्थान पर इससे अधिक 19 लाख 84 हजार 654 रुपये का भुगतान किया गया।