प्रदेश की धामी सरकार पटवारी पेपर लीक मामले के बाद एक्शन में है. धामी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का एलान किया है. आज सीएम धामी ने एक बार फिर से नकल करने वालों और उससे जुड़े लोगों को लेकर सख्त बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा परीक्षा में नकल करते पाए जाने वालों की पूरी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा देते समय नकल करते पकड़े जाने वाले अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल न हो, इसके लिए भी नकल विरोधी कानून में प्रावधान करने जा रहे हैं..