Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 7:23 pm IST


कोविड केयर सेंटर व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


उत्तरकाशी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में कोविड-19 महामारी से ग्रसित लोगों एंव चिकित्सालय में स्थापित कोविड-19 केयर सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 ग्रसित मरीजों से भोजन दवाइयां तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गईl बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ एसडी सकलानी ने बताया कि कोविड-19 महामारी की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में 25 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में कुल 19 मरीज हैं, जिसमें 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तथा अन्य 07 वेंटिलेटर पर हैं l कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई है l