Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 5:30 pm IST


भेल रानीपुर के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु


हरिद्वार : कभी नवरत्न संस्थानों में शुमार रहे भेल के हालात अब इस कदर गड़बड़ा गए हैं कि यहां काम करने वाले संविदा कर्मियों को समय से उनका वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. वेतन देने की मांग को लेकर गुरुवार को फैक्ट्री के सैकड़ों संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर भेल की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है. अस्पताल पहुंच रहे परेशान मरीज इधर उधर भटकने को मजबूर हैं. भेल प्रबंधन सारा ठीकरा कार्यदाई कंपनी के सिर पर फोड़ रहा है.बता दें बीते कुछ समय में भेल रानीपुर में स्थाई कर्मचारियों की तुलना में संविदा कर्मियों की संख्या न केवल ज्यादा है बल्कि अधिकतर आवश्यक सेवाओं में इन्हीं से काम लिया जाता है. भेल रानीपुर में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा में भी इन संविदा कर्मियों की संख्या बीते कई दशकों से काफी ज्यादा रही है. अब आलम यह हो गया है कि इन कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. बीते महीने से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण आज उनका सब्र का बांध टूट गया. आज न केवल फैक्ट्री बल्कि स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में लगे संविदा कर्मी सुबह 9 बजे से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं.