प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल ने बताया कि खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से 28 सितंबर को 11 बजे इंडोर क्रीड़ा हाल में 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिलाओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 29 सितंबर को 18 से अधिक आयु वर्ग के पुरुष व महिलाओं की साइकिल रैली सुबह 9 बजे से कंडोलिया से घुड़दौड़ी व वापस कंडोलिया तक आयोजित की जाएगी। बताया कि प्रतिभागियों को साइकिल स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क होगा। प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी 27 सितंबर तक खेल विभाग में पंजीकरण करवा सकते हैं।