रुद्रप्रयाग-माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज बेलणी का शिक्षण सत्र 2020-21 गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर नौ छात्र-छात्राओं को कमला नेहरू पुरस्कार व 30 मेधावियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम का आह्वान किया। कहा कि एकाग्रता व परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। इस मौके पर छात्र गोपी किशन, सूरज पंवार, प्रियंक शर्मा, सौरभ और अक्षय को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि हिमांशु पंवार, कृतिका बुटोला, नवनीत नेगी, अंशुमान रावत, नितिन, अमन, प्रखर, तनुज, तमन्ना, आस्था समेत 30 छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कृष्ण नेगी, प्रबंधक गिरीश पुरोहित , प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल, अरुण प्रकाश वाजपेई, सच्चिदानंद नौटियाल, सभासद सुरेंद्र रावत, दीपक रावत, गंगाधर जोशी, सुनील बमोला, प्रेम सिंह नेगी, महिपाल सिंह, चन्द्रशेखर प्रदाली, धनराज सिंह समेत अन्य शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद थे।