चम्पावत: बिना टेंडर के रोडवेज स्टैंड पर चलाय जा रहा पानी का काउंटर और दुकान को परिवहन निगम के आदेश पर हटा दिया गया है। कई समय से लोग इसकी शिकायत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि राजनैतिक संरक्षण पर दुकान वहां पर चलाई जा रही थी। आरएम पवन मेहरा को भनक लगने के बाद उन्होंने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर काउंटर और दुकान को हटा दिया है। उनका कहना है कि बगैर अनुमति और अवैध तरीके से रोडवेज की भूमि पर कब्जा करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।