Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 10:52 am IST

अपराध

दून में सेंट्रल बैंक के अधिकारियों ने दिया धोखाधड़ी को अंजाम, तरीका जानकर चौंक जाएंगे


देहरादून: सेंट्रल बैंक के अधिकारियों ने एक बैंक खाते से 30.95 लाख रुपये से ज्यादा निकालकर सोना खरीद लिया। एसटीएफ ने इस प्रकरण में शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक और एक सहायक फील्ड अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक के लंबे समय से निष्क्रिय खातों की निजी जानकारी बदलकर पैसा निकालकर सोने में निवेश करते थे। ऐसा ही एक मामला अन्य बैंक शाखा का भी है। इसमें एसटीएफ जांच कर रही है।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों अतुल कुमार शर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया था कि उनकी मां का बचत खाता हर्बर्टपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है। पिछले‌ दिनों इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 30.95 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। इस ट्रांजेक्शन का उनके पास कोई एसएमएस नहीं आया था। मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शुरूआती पड़ताल में ही बैंक शाखा प्रबंधक निश्चल राठौर निवासी ग्राम शहबाजपुर, जिनौरा, बदायूं का नाम सामने आया।  उन्होंने अपने बैंक के सहायक फील्ड अफसर आजम और सहायक प्रबंधक कविश डंग के साथ मिलकर यह योजना बनाई।मंगलवार को एसटीएफ ने शाखा प्रबंधक निश्चल राठौर को दिल्ली के करोल बाग से गिरफ्तार किया।