Read in App


• Wed, 26 Jun 2024 11:52 am IST


श्रीदेव सुमन विवि ने नंबर दिए खटाखट,मूल्यांकन की गड़बड़ी में सूचना आयोग ने कुलसचिव को किया तलब


श्रीदेव सुमन विवि के छात्र की कॉपी सूचना आयुक्त के सामने आई तो वे हैरान रह गए। उत्तर पुस्तिकाओं के गैर जिम्मेदाराना मूल्यांकन तथा सूचना अधिकार के अंतर्गत अनुरोध पत्रों का जिम्मेदारीपूर्वक निस्तारण न किए जाने पर विवि को क्षतिपूर्ति का नोटिस जारी करते हुए कुलसचिव को विवि की ओर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।सवाल का जवाब ठीक हो या गलत, श्रीदेव सुमन विवि ने सबको सही मानते हुए नंबर बांट दिए। मूल्यांकन की ये गड़बड़ी सूचना आयोग में आए एक मामले से सामने आई। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इस पर चिंता जताते हुए विवि के कुलसचिव को व्यक्तिगत तलब किया है तो वहीं विवि के लोक सूचना अधिकारियों पर दस हजार का जुर्माना लगा दिया है।
श्रीदेव सुमन विवि के छात्र की कॉपी सूचना आयुक्त के सामने आई तो वे हैरान रह गए। इसमें सवाल था कि मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे, जिसका जवाब मोहम्मद अली जिन्ना लिखा गया था। इस गलत जवाब पर भी परीक्षक ने अंक दिए थे।राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सूचना अधिकार के तहत एक शिकायतकर्ता की इतिहास एवं राजनीति शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाएं आयोग में तलब कर अपीलार्थी को उनकी प्रति उपलब्ध कराई। जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं समय पर उपलब्ध न कराने पर लोक सूचना अधिकारी एवं डीम्ड लोक सूचना अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक को मूल्यांकन पर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।