Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 10:30 pm IST


फेसबुक पर पति जिस दूसरी महिला से करता था प्‍यार भरी बातें, वो निकली उसकी पत्‍नी, मैसेज देख पुलिस दंग


फेसबुक पर दोस्ती और बेवफाई के किस्से तो आम हैं। लेकिन, अब फेसबुक के जरिये पति की बेवफाई सामने लाने का मामला सामने आया है।वह भी तब, जब बचपन की दोस्ती, प्यार और फिर शादी के निर्णय तक पहुंची। लेकिन, पति-पत्नी की बीच प्यार बढ़ने की बजाय शादी के कुछ समय बाद ही 'वो' की वजह से शादीशुदा जीवन में खलल पैदा हो गई।दरअसल, पति पर शक होने के बाद पत्नी ने फर्जी फेसबुक आइडी से अनजान लड़की बनकर पति से बातचीत की तो सारी पोल खुल गई। पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर बेवफाई के आरोप लगाए तो आपसी विवाद के इस मामले को कोतवाली पुलिस ने महिला हेल्पलाइन भेज दिया।