Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 12:40 pm IST


दून से स्पाइसजेट ने बढ़ाई उड़ानों की संख्या


डोईवाला। देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानों में बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली से एक विमान सुबह साढ़े सात बजे यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट पहुंचेगा। वहीं ठीक आधे घंटे बाद सुबह आठ बजे विमान वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। वहीं गुजरात केे अहमदाबाद से भी एक हवाईसेवा शुरू की गई। विमान दोपहर 12.20 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा। विमान की वापसी दोपहर एक बजे होगी। इसके साथ दिल्ली से शाम को एक और हवाई सेवा को दोबारा शुरू किया गया है। विमानन दिल्ली से यात्रियों को लेकर शाम साढ़े सात बजे जौलीग्रांट पहुंचेेगा। वहीं ठीक आधे घंटे बाद शाम साढ़े सात बजे दिल्ली वापसी करेगा। इससे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इससे हवाई यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विमानन कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया के विमान भी दिल्ली आदि शहरों के लिए आवाजाही कर रहे हैं। राज्य में अनलॉक की स्थिति शुरू होने और चार धाम यात्रा के संभावित शुरू होने को देखते हुए कई ओर उड़ानें शुरू होने का अनुमान है। कोरोना संक्रमण से कम हुई हवाई यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है।