चंपावत-गांवों से लगे जंगलों में आग की घटनाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। बृहस्पतिवार की रात ज्ञानखेड़ा में खेतों के पास के जंगल में आग लगने से खासा हड़कंप मचा। इससे पहले कि आग की चिंगारी फसलों तक पहुंचती अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग को बुझा दी।