सीमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डालमिया भारत लिमिटेड ने एक नया प्लान बनाया है। इस बीच, गुरुवार के कारोबार में डालमिया भारत लिमिटेड के शेयर की अचानक खरीदारी बढ़ गई।डालमिया भारत लिमिटेड अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को लेकर अगले कुछ साल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक पूंजी व्यय करेगी। कंपनी ने कहा कि बुनियादी ढांचा और आवास क्षेत्रों पर सरकार का जोर सीमेंट उद्योग के लिए उम्मीद पैदा करता है।डालमिया भारत लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, बजट में सरकार के लगातार पूंजीगत व्यय में वृद्धि, विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और आवास क्षेत्र के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता से देश में सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है।