Read in App


• Tue, 18 Jun 2024 4:11 pm IST


बस रोके जाने पर सिख तीर्थ यात्रियों और पुलिस कर्मियों के बीच बहस , पढ़े पूरी खबर


लोहाघाट (चंपावत)। सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों की बड़ी बसों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने रोडवेज स्टेशन के पास रोक दिया। इस कार्रवाई पर तीर्थ यात्रियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और बड़ी बस न ले जाने की सूचना टनकपुर और बनबसा में नहीं देने का आरोप लगाया। हालांकि प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को रोडवेज बस और टैक्सियों के माध्यम से रीठा साहिब भेजा।गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने के लिए पंजाब से आई सिख तीर्थ यात्रियों की बस को सोमवार सुबह पुलिस ने लोहाघाट में रोक लिया। इसके बाद सिख तीर्थ यात्रियों और पुलिस कर्मियों के बीच बहस भी हुई। तीर्थ यात्रियों ने कहा कि यदि बड़ी बस रीठा साहिब मार्ग पर प्रतिबंधित थी तो इसकी सूचना उन्हें टनकपुर या बनबसा में क्यों नहीं दी गई। सूचना पर तहसीलदार जगदीश नेगी, थाना निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीर्थ यात्रियों को सुरक्षा का हवाला देते हुए बड़ी बस को रोकने की बात कही।तहसीलदार नेगी ने बताया कि एक बस में करीब 50 से अधिक तीर्थ यात्री बैठे थे। लोहाघाट-हल्द्वानी और रीठा साहिब मार्ग पर 28 से 32 सीटर बस जाने के मानक हैं। बड़ी बस के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व में ही मीडिया और अन्य माध्यमों से सूचना दी गई थी। तहसीलदार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को एक रोडवेज की बस और टैक्सियों के माध्यम से रीठा भेजा गया। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि करीब चार बड़ी बसों को रोडवेज स्टेशन लोहाघाट में रोका गया है।