Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Feb 2025 11:21 am IST


5 फरवरी को होने वाली गुर्जर समाज की महापंचायत स्थगित, नेता वीरेंद्र सिंह ने जारी किया वीडियो


रुड़की: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद मामले में गुर्जर समाज ने 5 फरवरी को महापंचायत का ऐलान किया था. जिसको अब स्थगित कर दिया गया है. महापंचायत स्थगित का ये ऐलान गुर्जर समाज के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने किया है. जिसकी उन्होंने एक वीडियो भी जारी की है.

दरअसल, खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में 5 फरवरी को लंढौरा रंगमहल में बुलाई गई महापंचायत के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने ही आवाज उठाई थी. हालांकि सोशल मीडिया पर लगातार महापंचायत के बहिष्कार का ऐलान होने का असर यह हुआ कि आयोजनकर्ताओं को महापंचायत टालनी पड़ी. हालांकि फायरिंग विवाद के बाद जिलेभर में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे पुलिस प्रशासन ने महापंचायत टलने के बाद राहत की सांस ली है. लेकिन इससे साफ हुआ है कि गुर्जर समाज के युवाओं ने उमेश बनाम चैंपियन विवाद को बढ़ावा देने वाले समाज के कुछ नेताओं के लिए बड़ी नसीहत पेश की है.

बता दें कि 1 फरवरी को गुर्जर समाज के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी कर 5 फरवरी को कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच हुए विवाद और चैंपियन को जल्द जमानत न मिलने के विरोध में लंढौरा में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया था. लेकिन अब गुर्जर समाज के युवाओं के बहिष्कार के चलते वीरेंद्र सिंह ने महापंचायत का फैसला टाल दिया है.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल का कहना है कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से भी अपील की है कि जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना-अपना सकारात्मक सहयोग दें.