Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 1:09 pm IST


हाईवे कटिंग से मकान में दरारें, शौचालय क्षतिग्रस्त


रुद्रप्रयाग-ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण से ब्यूंग-कोरखी में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन व एनएच पर समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। ब्यूंग-कोरखी निवासी राम प्रसाद उनियाल और पीतांबर दत्त उनियाल के मकान में दरारें पड़ गई हैं। मकान किसी भी समय जमींदोज हो सकता है। प्रभावित परिवारों ने हाईवे के निचली तरफ किसी के घर में शरण ली हुई है। पीड़ित उनियाल बंधुओं ने बताया कि 20 जून की सुबह मूसलाधार बारिश से आवासीय मकान के आगे का पुश्ता भरभराकर का ढह गया था। शौचालय का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही कई फलदार पेड़ व खेत भूधंसाव से नष्ट हो गए हैं। एक माह पूर्व जिलाधिकारी व विधायक को समस्या से अवगत करा दिया गया था। तब, आवासीय मकान के मुख्य पुश्ते से पत्थर छिटकने लगे थे लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि उनके मकान की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की गई वे परिवार समेत तहसील में धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मामले में एनएच के अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए उचित इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं।