हरिद्वार : श्यामपुर में कबाड़ी के साथ लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। तीन आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचे और एक के पास से चाकू मिला है। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए सीसीआर में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नौ अगस्त को मोबिन निवासी जाफ्तागंज नजीबाबाद, बिजनौर हाल ग्राम कटेबड लालढांग और उसके भाई राजा को चार व्यक्तियों ने अंदरपीली गांव में बुलाया था। आरोप है कि कबाड़ खरीदने के बहाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर बाइक और 12 हजार रुपये लूटे लिए थे। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दोबारा लालढांग में घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने लाहडपुर के पास से घटना के मास्टरमाइंड परवेज निवासी नेपाली बस्ती लालढांग श्यामपुर, सारिक निवासी मोहल्ला ठठैरावाला साहनपुर नजीबाबाद, हर्ष चौधरी निवासी ग्राम रसूलपुर आबाद थाना हल्दौर बिजनौर, आशुतोष चौहान निवासी उभनवाला थाना नजीबाबाद बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय गया है। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, छह हजार की नगदी और तीन तमंचे, एक चाकू, छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी मोबिन और सारिक सात माह पहले ही आठ साल बाद जेल से बाहर आए थे।