उत्तरकाशी : विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हैं। यहां ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला तो शुरू हो गया है लेकिन लोनिवि ने अभी तक मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग पर बने गड्ढों को भरना तक शुरू नहीं किया है। फफराला मेें गत तीन माह से सड़क बंद पड़ी है। ऐसे में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सांकरी जाने के लिए करीब आठ किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।केदारकांठा ट्रेक में सर्दियां शुरू होते ही देश-विदेश के पर्यटकों का तांता लग जाता है। मोरी से सांकरी तक करीब 145 होम स्टे एवं होटल बने हुए हैं। सर्दियों में यहां सारे होम स्टे एवं होटल बुक हो जाते हैं। गत वर्ष तो मोरी से सांकरी के बीच के होटल ही नहीं बल्कि करीब 30 किमी दूर पुरोला के भी सभी होटल पैक हो गए थे। बावजूद इसके लोनिवि 23 किमी मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग के नैटवाड से सांकरी के बीच सड़क पर बने गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठा रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति से आए दिन दुर्घटना को न्योता दे रही है।