डीडीहाट आंदोलनकारियों ने आंदोलन को सत्याग्रह का रूप देकर डीडीहाट से मख्यमंत्री के पैतृक गांव तक पैदल यात्रा की।इस दौरान कुछ आंदोलनकारियों ने नंगे पांव पैदल यात्र की।वही रामलीला मैदान में कमलेश एवं पंकज आमरण अनशन में डटे रहे। मंगलवार को संयुक्त मोर्चा द्वारा भारी बरसात के बावजूद पूर्व नियोजित डीडीहाट से हड़खोला पैदल यात्रा पूरी की।इस दौरान खड़क सिंह बोरा एवं लवी कफलिया द्वारा डीडीहाट जिले की मांग को लेकर नंगे पांव पैदल यात्रा की।इससे से पूर्व यात्रा का शुभारंभ खड़क सिंह बोरा द्वारा तड़के सिराकोट मंदिर से प्रारम्भ की।अलबता पैदल यात्रा के दौरान प्रसाशन की टीम नजर नही आई।पैदल यात्रा डीडीहाट से मिर्थी,नारायण नगर ,चर्मा होते हुए बन्दरलीमा होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पैतृक मंदिर हड़खोला मंदिर तक पहुंची ।यहां आंदोलनकारियों ने डीडीहाट जिले की मांग को लेकर अनुश्ठान किया गया।पैदल यात्रा में खड़क सिंह बोरा,लवी कफलिया,कुंडल सिंह कन्याल,राजू बोरा,पंकज,चंचल बोरा आदि लोग मौजूद थे।