आजकल प्रदेश की राजनीति मैं भर्ती घोटाले को लेकर सियासत गर्मा रखी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले और विधानसभा में बैक डोर से हुई मनमानी भर्तियों के विरोध में सड़कों पर उतर आई है।अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज लैंसडाउन चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। आम आदमी पार्टी डडवाल मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद का कहना है कि आज भर्ती घोटाला विधानसभा में बैक डोर से एंट्री एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। और पूरे देश की जनता की निगाहें इस बात पर टिक गई है कि इस प्रकरण में आगे क्या कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़कर अपनी खानापूर्ति पूरी कर रही है। ऐसे में क्या सरकार बड़े मगरमच्छों के खिलाफ दी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और इसे यहां के युवा भूलने वाले नहीं हैं।