बागेश्वर: बैजनाथ रेंज के मैगड़ीस्टेट गांव में जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। दोनों को ग्रामीण सीएचसी बैजनाथ ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मैगड़ीस्टेट पिंगलों निवासी पूरन सिंह पुत्र प्रताप सिंह तथा नरेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह शुक्रवार की शाम अपने आंगन में बैठे थे। इसी दौरान जंगल से तेजी से सुअर आया और उन पर हमला कर दिया। जब तक उन्हें कुछ समझ में आता उसने दोनों को घायल कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए 15 हजार रुपये करा दिए हैं। इधर गांव के बीच में सुअर के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।