Read in App


• Mon, 10 May 2021 3:33 pm IST


फिल्म " राधे श्याम " के सेट को मेकर्स ने किया दान


अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म " राधे श्याम " के मेकर्स ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने करोड़ों के  सेट की पूरी प्रॉपटी एक हॉस्पिटल को दान कर दिया है। फिल्म के लिए एक शानदार हॉस्पिटल का सेट तैयार किया गया था। इसमें 50 बेड्स, स्ट्रेचर, पीपीई किट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन सिलिंडर्स तक शामिल थे। अब इसे हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल को दे दिया गया है।