Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 8:22 am IST


देहरादून : जोनल ट्रायल के 125 क्रिकेटर किए शॉर्टलिस्ट


देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए जोनल ट्रायल की प्रक्रिया जारी है। बुधवार को राजधानी के अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में गढ़वाल जोन के ट्रायल हुए। काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कुमाऊं मंडल के ट्रायल की प्रक्रिया हुई। दोनों जगह बृहस्पतिवार को फाइनल जोनल ट्रायल होंगे। इसके आधार पर राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए क्रिकेटरों का चयन किया जाएगा। सीएयू के जीएम ऑपरेशंस अमित पांडे ने बताया कि बुधवार को हुए गढ़वाल जोन के ट्रायल में करीब 250 क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। इनमें से 125 को बृहस्पतिवार को होने वाले फाइनल ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। लगातार दिनभर बारिश के चलते इनडोर ट्रायल किए गए। फाइनल ट्रायल के बाद 50 से 60 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे। इसी तरह कुमाऊं से भी इतने ही क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।