Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Mar 2023 5:26 pm IST


हाईवे बनने से आसान होगी केदारनाथ धाम की यात्रा


केदारनाथ धाम की यात्रा अब आसान होने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अब कुंड से सोनप्रयाग के बीच वैकल्पिक हाईवे का निर्माण करेगा, जो चुन्नी बेंड-कालीमठ से होकर गुजरेगा। इसके बनने से जहां केदारधाम की दूरी कम हो जाएगी, वहीं यात्रियों को गौरीकुंड के भारी जाम से भी निजात मिल जाएगी।जानकारी के मुताबिक, अभी केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड में सर्वाधिक जाम के हालात बनते हैं। कई लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते रहे हैं। अब मंत्रालय इस वैकल्पिक मार्ग को बतौर हाईवे तैयार करने जा रहा है। 27 किमी का यह हाईवे बनेगा, जिसमें सात किमी की एक सुरंग भी बनाई जाएगी।मंत्रालय ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) बनाने को निविदा निकाली है। अगर यह मार्ग बन जाएगा तो इससे केदारनाथ की यात्रा करने वालों को आसानी हो जाएगी। केदारनाथ से वापसी में तीर्थयात्री कालीमठ तिराहे से चुन्नी बैंड कुंड होते हुए चोपता बदरीनाथ भी जा सकेंगे।