Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 9:03 am IST


उत्‍तराखंड में पहाड़ों पर हिमपात, न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिले


राज्य में पहाड़ों में हिमपात का सिलसिला जारी है। चोटियों के बर्फ से लकदक होने के बाद बुधवार को नैनीताल में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे नए साल का जश्न बनाने आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। मसूरी में भी हिमपात के आसार बने हुए हैं। इधर, मैदानी इलाकों में हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की आशंका जताई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।