Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 1:53 pm IST


चारधाम यात्रा के लिए बड़ी बसें लगाने का संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने किया विरोध, जानें क्या है मामला


चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने 177 व्हीलबेस की बसों को पहाड़ पर संचालित करने का विरोध किया है. समिति ने सरकार से 177 व्हीलबेस बसों को संचालित करने के आदेश को फिलहाल स्थगित करने की मांग की है.

इस संबंध में रविवार को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री और निवर्तमान यातायात सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने और समिति से जुड़े पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने से ठीक 1 दिन पहले पहाड़ पर 177 व्हीलबेस की बसों को संचालित करने का जीओ जारी किया गया है, जो सीधे-सीधे 166 व्हीलबेस की बसें संचालित करने वालों के हितों पर कुठाराघात है. इसे समिति बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.

समिति ने कहा कि पहाड़ पर कई ऐसे संकरे मार्ग और तीव्र मोड़ हैं, जहां पर 166 व्हीलबेस की बसों को संचालित करना भी मुश्किल होता है. ऐसे में 177 व्हीलबेस की बसें यदि संचालित होंगी तो इसका खामियाजा परिवहन व्यवसाय को उठाना पड़ेगा. उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि पिछले कई दशक से संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के तहत चारधाम यात्रा संचालित की जा रही है. इस बार ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधाएं देकर चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया गया है. लेकिन सरकार की ओर से जो 177 व्हीलबेस की बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है, वह बिल्कुल गलत है.