Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 4:23 pm IST


चौखाम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु


लोहाघाट (चंपावत)। गुमदेश के प्रसिद्ध चैतोला मेले के चलते चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा हुआ है। सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जा जा रहा है। शाम को गांवों में महिला और पुरुष ढुस्कों का गायन कर रहे हैं।बुधवार को पुरोहित पंडित मदन कलौनी, पंडित शंकर दत्त पांडेय, पंडित रमेश कलौनी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। मेला समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी ने बताया कि मेला शुरू होने के बाद चौखाम बाबा मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। गांवों में झोडे ढुस्कों का गायन हो रहा है। अध्यक्ष धौनी ने बताया कि 18 अप्रैल दशमी को चमू देवता का सिंहासन डोला मुख्य मंदिर से मड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा। 19 अप्रैल को मुख्य मेला आयोजित होगा। इसमें चौमू देवता की रथ यात्रा निकलने के साथ 11 गांवों के जत्थे चमू देवता मंदिर चमदेवल में आकर परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा। मेले की व्यवस्थाओं में कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह धौनी, देव धौनी, खीमराज धौनी, मान सिंह, मनमोहन सिंह धौनी, युगल धौनी, संजय सिंह, नर सिंह धौनी, जोत राम, मदन कलौनी, डुंगर प्रथोली जुटे हुए हैं।