बांड के नियमों का पाल नहीं करने वाले अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों से लंबे समय से गायब 15 चिकित्सकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। गायब चिकित्सकों की सूची स्वास्थ्य महकमे ने निदेशालय को भेज दी है।
पहाड़ी जिलों में चिकित्सक भी अब टिकना नहीं चाहते हैं। कई चिकित्सकों के लंबे समय से गायब होने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतरती जा रही हैं। चिकित्सकों की इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां के सभी चिकित्सालय रेफर सेंटर बन गए हैं। अब तो चिकित्सक बांड तक के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनको यह तक डर नहीं कि किसी प्रकार की कार्रवाई भी हो सकती है। कई चिकित्सक तो छह महीने से गायब हैं।