लोहाघाट (चंपावत) : गुमदेश टैक्सी यूनियन ने लोहाघाट-पुल्ला मोटर मार्ग की बदहाली पर आक्रोश जताया है। टैक्सी यूनियन ने मोटर मार्ग को ठीक कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने 10 दिन के भीतर मोटर मार्ग में सुधारीकरण कार्य न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है।शुक्रवार को गुमदेश टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन सिंह धौनी के नेतृत्व में एसडीएम रिंकू बिष्ट को दिए ज्ञापन में कहा है कि लोहाघाट - पुल्ला-पंचेश्वर मोटर मार्ग भागीरथी संस्थान से आगे रौंसाल, मडलक, खालगढ़ा तक बदहाल है। मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हैं, उबड़ खाबड़ मोटर मार्ग पर चलने से दोपहिया वाहन चालक जहां चोटिल हो रहे हैं वहीं चारपहिया वाहनों को काफी नुकसान हो रहा है। कहा कि नेपाल सीमा को जोड़ने वाली एक मात्र बदहाल मोटर मार्ग को सही कराने में शासन कोई रुचि नहीं ले रहा है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन - प्रशासन से इस मोटर मार्ग की हालत ठीक करने की मांग उठाते क्षेत्रीय लोग थक चुके हैं। 10 दिन के भीतर लोनिवि और प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो वे चक्का जाम और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।