हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट रविशंकर ने कांवड़ लेने आ रहे शिव भक्तों को बॉर्डर पर ही गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि फटा 26 एवं 27 जुलाई तक बॉर्डर से वापस किये जाने वाले कांवडियों की संख्या अतिन्यून है, जबकि उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा 10 बॉर्डर चैक पोस्टों पर कांवडियों हेतु अत्याधिक मात्रा में गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। शासन की मंशा कांवडियों को सीमित मात्रा में (अधिकतम 500एम0एल0) गंगाजल उपलब्ध कराने की रही है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गंगाजल का बॉर्डर चैक पोस्टों पर पारदर्शिता के साथ कांवडियों को वितरण हेतु नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी एवं चैक पोस्ट प्रभारियों की तैनाती की गयी है।
पुरकाजी बैरियर, बालावाली, दल्लावाला चैक पोस्ट, थाना खानपुर हेतु श्री प्रवीण कुमार बहुखण्डी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लक्सर को नोडल अधिकारी, सैनी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लक्सर को सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री सुरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को पुरकाजी बैरियर, सुधीर रावत, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को बालावाली तथा सुरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को दल्लावाला का चैकपोस्ट प्रभारी नामित किया गया है।