Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 12:10 pm IST


ऋषिकेश - स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू जारी


आज  एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी ढालवाला से नारायण घाट पर एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली।  सूचना मिलने पर  एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति प्रवीणभाई उम्र 55 वर्ष निवासी आदर्श नगर सोसाइटी, सूरत गुजरात स्वामी नारायण आश्रम में गार्ड की नौकरी पर कार्यरत थे।बताया जा रहा है कि प्रवीणभाई स्वामी नारायण घाट पर स्नान करने गए थे, जहां  गंगा नदी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण वह नदी के  तेज बहाव के साथ बह गए।एसडीआरएफ टीम द्वारा स्वामी नारायण घाट से पशुलोक बैराज व आसपास  गहन सर्चिंग की जा रही है।