Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 6:55 pm IST

एक्सक्लूसिव

Yoga Day 2022: खास बातचीत में आयुष मंत्री बोले- सूबे का बच्चा-बच्चा करेगा योग


लखनऊ: देश भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर के सूबे के आयुष मंत्रालय ने भव्य आयोजनों की तैयारियां की हैं। इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी योगासन के जरिए देश के कोने-कोने तक योग का संदेश देने की कवायद करेंगे। योग दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में किस तरह की तैयारियां की गई हैं, इस संबंध में डेली इनसाइडर ने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु से खास बातचीत की।

योगमय होगा प्रदेश

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया कि इस बार सरकार ने गांव से लेकर शहर तक को योगामय करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए गांव की सभी ग्राम पंचायत स्तर तक इसकी तैयारियां की हैं। साथ ही शहर के सभी वार्डों में लोग योग कर सकें, इसके लिए नगर निकाय, नगर निगमों और शहर के हर एक वर्ग को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

गांव से लेकर राजभवन तक

आयुष मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से तैयारियां की गई हैं। साथ ही सरकार के सभी मंत्री भी योग करेंगे। वहीं, यह क्रम सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर के राज्य की प्रथम नागरिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तक जारी रहेगा। खास बातचीत में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया कि गांव से लेकर के राजभवन तक योग करने की तैयारियां की गई हैं।