पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अब आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर नई मुहिम शुरू कर दी है. अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में अभी भी आक्रोश हैं और न्याय दिलाने के लिए मुखर हैं. लोग आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं.पौड़ी ब्लॉक के डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों ने अब आंदोलन को नया रुख देना शुरू कर दिया है. हालांकि अंकिता के प्रति सहानुभूति और उसे न्याय दिलाने को लेकर लोगों में आज भी आक्रोश है. सोमवार को पौड़ी स्थित अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट से श्रीनगर तक पदयात्रा शुरू हो गई है. यात्रा के संयोजक नरेंद्र शर्मा व मोहन सिंह रावत, युवा नेता नितिन बिष्ट ने बताया कि अंकिता के साथ आज भी पूरा उत्तराखंड खड़ा है.हत्या में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने जाने को लेकर पदयात्रा को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया गया है. तिरंगा यात्रा अंकिता के घर से शुरू होते हुए वनंत्रा रिजॉर्ट तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंकिता को न्याय दिलाने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर यात्रा को तिरंगा यात्रा नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र संगठन, सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन व बड़ी संख्या में आम लोग प्रतिभाग कर रहे हैं.