पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे यार्ड में पानी भर जाने के चलते काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 2 अगस्त को भी रद्द कर दिया था। अब रेलवे प्रशासन ने इस आदेश को रद्द कर दिया है। आज से बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि अन्य दिनों की तरह ट्रेन आज भी अपने निर्धारित समय से काठगोदाम से हावड़ा के लिए रवाना होगी।