DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Feb 2022 6:35 pm IST
राजनीति
मुस्लिम यूनिवर्सिटी मसले पर अजय भट्ट की कांग्रेस को नसीहत, 'विद्या के केंद्रों को धर्म में बांटना ठीक नहीं'
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज लालकुआं विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के लिए प्रचार किया. चुनाव प्रचार के बाद अजय भट्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता में उत्साह है. जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम यूनिवर्सिटी मसले पर नसीहत भी दी. उन्होंने कहा चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने हरीश रावत का नाम लेते हुए कहा कि बड़े भाई हरीश रावत मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर आत्महत्या कर रहे हैं. कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति, धर्म, वर्ग और क्षेत्र से ऊपर उठकर काम कर रही है.