तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य ने गाठ दिवस यानी रविवार को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि चैतन्य काफी कर्ज में डूबे थे जिसे वे चुका नहीं पा रहे थे।इसी से परेशान होकर उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फांसी लगा ली।
बता दें कि दिवंगत कोरियोग्राफर चैतन्य को पॉपुलर तेलुगू डांस शो धी में देखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने से ठीक पहले चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपना कर्ज को नहीं चुका पा रहे थे जिससे वे काफी दबाव महसूस कर रहे थे।